Posts

Showing posts from March, 2022

shivraatri 2022

Image
महाशिवरात्रि पर दोस्तों और प्रियजनों को भेजें भोले की महिमा के ये खास मैसेज, ये शुभ संदेश भेज कहें- Happy Mahashivratri 2022! सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च के दिन पड़ रहा है. . वो भोला है,  भक्‍तों संग भांग के नशे में भी डोला है मेरा शिव, मेरा शंकर,  तुमको दे जीवन में खुशियां निरंतर,  महाशिवरात्रि 2022 की शुभकामनाएं  2. शिव की भक्ति से नूर मिलता है सबके दिलों को सुकून मिलता है जो भी लेता है दिल से भोले का नाम उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है जय भोलेनाथ - हैप्पी महाशिवरात्रि 3. भोले की महिमा है अपरम्पार करते हैं अपने भक्तों का उद्धार शिव की दया आप पर बनी रहे और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें 4. भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर सब बोले बम बम मचाये शोर तुम भी भज लो हम भी भज ले, ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर । महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 5. भोलेनाथ की धूम रहे चारों ओर,  सब बोलें बम बम मचाएं शोर,  तुम भी भज लो हम भ...